आपके आने से जिंदगी कुछ यू रोशन सी हुई है ,
रातों के अंधेरों में भी कुदरत के जुगनू नज़र आते हैं।।
आपके कहे हुए दो लफ्ज़ की मुस्कुराते रहा करो ,हमें उन दुखों के पलों में भी खुशी के आंसू दे जाते हैं।।
बातें तो बहुत होती है लोगों से ,पर आपके लफ्जों का इंतजार रहता है ।।
आपकी एक मुस्कान पूरे दिन की थकान भुला देता है
आपके हर अंदाज कुछ अलग से है अल्फाज भी उनके सामने कुछ कम से हैं ।।
आप अपने अंदर न जाने कितने दर्द छुपाए बैठे हैं, पर सबके सामने मुस्कुरा कर दूसरों के चेहरे पर हंसी लाने का अंदाज कुछ आप में अलग सा है खुद को भूलाकर दूसरों को आगे रखना पसंद नहीं हमें आपका ,पर फिर भी हम खामोश से हैं खूबियां छिपाकर कमियां गिनवाना अंदाज हैं आपके पर आपकी तारीफ हक में है हमारे।।
छोटी से छोटी चीज बयान करती है आपको
आप खुली किताब से हैं ।।
कभी आपका पहेली सा बन जाना खुद को उलझना, हमें आप को समझाने को तत्पर सा करता है ।
आप हमेशा बोलते रहो यही ख्वाहिश है हमारी ।।
आपके अल्फाज कभी कम ना पड़े यही दुआ है हमारी ।आपको कहने को बहुत कुछ है मन में आपके बारे में क्या कहें अब आपकी एक तस्वीर ही काफी है आपकी शख्सियत बयान करने को……।।